Pages

Mujhe Sahara Hai Teri Bandagi Ka


मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है,
 इसी पर गुजर मेरी जिंदगी का है,
 मिला मुझको को जो कुछ तुम्ही से मिला है, 
 तेरा शुक्रिया है...तेरा शुक्रिया है